Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० बृजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई इसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल(बंसल गुट) के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल की संस्तुति पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने पिछली मीटिंग में शहर में लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से रखा था व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिए मांग की गयी थी जिसे माना गया। इस बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि जब तक शहर में पार्किंग व्यवस्था न हो तब तक दुकान के बाहर ग्राहक के आने वाले वाहनों का चालान न किया जाये।

Etawah News: Traders Security Cell meeting under the chairmanship of Senior Superintendent of Police concluded

जिला मंत्री इक़रार अहमद ने देश धर्म कार्यालय के सामने टूटे पड़े डिवाइडर हटाने की मांग की और वाहअड्डा नाले पर बनी पुलिया की मरम्मत किये जाने की मांग की पुलिया का निर्माण की मांग रखी जिससे आने वाली दशहरा और दीपावली के त्यौहार पर जाम से बचा जा सके। लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा ने लाइनपार जलभराव की समस्या को रखा, जिला मंत्री, संजीव राजपूत ने नये बस स्टैंड तिराहे पर बसे खड़ी रहने का मुद्दा उठाया जिसके कारण जाम लगा रहता है। युवा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर आकाशदीप गौर ने भी व्यापारियों की समस्याओं को रखा। जिला मंत्री गणेश प्रसाद अग्रवाल, सोनू शुक्ला, सर्राफा एसोसिएशन मंत्री श्याम जी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स