Etawah News: ऑनलाइन कारोबार पर रोक की मांग कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ व्यापारियों ने फूंका पुतला

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: बहुराष्ट्रीय कंपनियों के देश में बढ़ते ऑनलाइन व्यापार से बाजारों में थोक और खुदरा कारोबार प्रभावित हो रहा है इसके विरोध में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने प्रांतीय आवाहन पर देश प्रेमी जागो अभियान शुरू कर रविवार को शहर के प्रमुख चौराहा तहसील पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों का विरोध करते हुए ऑनलाइन कारोबार का पुतला फूंका। जिसमे व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहां लगातार बढ़ते ऑनलाइन कारोबार से बाजारों में बिक्री घटकर बमुश्किल 25 फ़ीसदी रह गई है कम पूंजी वाले तमाम खुदरा व्यापारियों की रोजी-रोटी संकट में पड़ गई है।
लेकिन व्यापार मंडल किसी कीमत पर व्यापारियों को भुखमरी और आत्महत्या की कगार पर मरने के लिए नहीं छोड़ेगा व्यापार मंडल सरकार से मांग करता है बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारोबार पर तत्काल रोक लगाएं, अन्यथा व्यापारी वर्ग आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल, जिला मंत्री इकरार अहमद, जिला मंत्री संतोष कुमार, संजीव राजपूत, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह युवा जिला उपाध्यक्ष नगर मंत्री उमेश कुशवाहा, आजाद राईन, अवधेश सिंह राठौर, अमित, आमिर भाई, महेंश अग्रवाल, मोशन जैन, श्रषभ जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे।