Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: टूचिंग डीसीएम का टायर फटने से डीसीएम पलटी, चालक घायल

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर: नेशनल हाईवे पर देर शाम 7:30 करीब दो डीसीएम टूचिंग डीसीएम का टायर फटने से पलट गई। आगे चल रही डीसीएम बीच हाईवे पर पलट गई जिसमें चालक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य समुदाय केंद्र जसवंतनगर में भर्ती कराया।
सुरेंद्र सिंह 38 वर्षीय पुत्र भगवान सिंह बिचपुरी खेड़ा इटावा निवासी अपनी डीसीएम से दूसरी खराब डीसीएम को शिकोहाबाद से टूचिंग करके इटावा जा रहा था। तभी ओवरब्रिज समाप्त होते ही जसवंतनगर ब्लॉक के सामने पीछे चल रही डीसीएम का कन्डेक्टर की तरफ का टायर फट गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही डीसीएम बीचों बीच हाईवे पर पलटने से कई किलो मीटर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन द्वारा पलटी डीसीएम को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया उसके बाद बाधित यातायात बहाल कराया।