Etawah News: टॉप- 10 हिस्ट्रीशीटर को 145 ग्राम नशीला पाउडर सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रंम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना इकदिल से टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर को 145 ग्राम नशीला पाउडर सहित किया गिरफ्तार ।
दिनांक 04/05.11.2020 की रात्रि को थाना इकदिल पुलिस द्वारा कस्बा इकदिल में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गस्त की जा रही थी तभी एक व्यक्ति मौ0 खेडापति कस्बा इकदिल का तरफ से आ रहा था जोकि अचानक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा , पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को भागते देखकर संदेह हुआ तो पुलिस टीम द्वारा उसको आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति की पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उसके पास से 145 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा पाउडर के संबंध में पुछताछ करने पर पकडे गये अभियुक्त द्नारा बताया गया कि वह नशीले पाउडर की खरीदफरोख्त करता है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.लालू उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र अब्दुल अजीज निवासी जूल्हा पुरी कस्बा इकदिल थाना इकदिल