Etawah News: थाना ऊसराहार से टॉप- 10 अपराधी को 01 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार

संवाददाता दिलीप कुमार
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा टॉप- 10 अपराधी को 01 अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 28.02.2021 कानून व्यवस्था एवं शान्ती व्यवस्था के दृष्टिगत तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गस्त की जा रही थी। गस्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना ऊसराहार से सम्बन्धित टाॅप-10 अभियुक्त रूपेन्द्र तिवारी पुत्र रामस्वरूप तिवारी गाँव नगला गंगे स्थित अपने मकान पर कहीं जाने की तैयारी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाँव नगला गंगे स्थित अभियुक्त के मकान पर दबिश देकर टाॅप-10 अभियुक्त रूपेन्द्र तिवारी पुत्र रामस्वरूप तिवारी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रूपेन्द्र तिवारी पुत्र रामस्वरूप तिवारी निवासी नगला गंगे थाना ऊसराहार जिला इटावा।
बरामदगी-
1. 01 अवैध चाकू