Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: आज समाजवादी पार्टी जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर सरकार विरोधी धरना-प्रदर्शन करेगी

संवाददाता दिलीप कुमार 

इटावा : 15 जुलाई को जिले की हर तहसील पर समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ करेगी धरना प्रदर्शन। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिस तरह पंचायत चुनाव और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सत्ताधारी दल ने गड़बड़ियां की है उसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे प्रदेश की हर तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गोपाल यादव ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी द्वारा चुनाव में वोटों की लूट, पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता और महगांई के विरोध में लोकतंत्र की रक्षा के लिये प्रदर्शन किया जाएगा।

Etawah News: Today the Samajwadi Party will hold anti-government protests at all the tehsil headquarters of the district.

बुधवार को पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, आशीष राजपूत, ललित दुबे, राकेश यादव, अमित सोनी आदि सपा नेताओं की मौजूदगी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपरोक्त आशय की जानकारी दी। एएसपी सिटी के थप्पड़ मारे जाने की घटना पर कहा कि जब से भाजपा सरकार आई तब से जनपद में दारोगा को पीटे जाने के बाद कई बार सीओ स्तर के अधिकारियों को हड़काया गया अब एएसपी सिटी को पीटा गया। इससे पुलिस का मनोबल बुरी तरह टूटा है। बढ़पुरा कांड में असली दोषियों को बचाया जा रहा है और भीड़ में शामिल निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सदर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष किस तरह एएसपी को धमका रहे हैं यह अब किसी छिपा नहीं है।

नामजद अभियुक्त घटना के चार घंटे बाद ब्लाक परिसर में सम्मानित किया जा रहा है। सत्ताधारी नेताओं ने पुलिस पर ही दबाव बनाकर कानून व्यवस्था ध्वस्त करके बीडीसी को धमकाकर अपने पक्ष में मतदान कराया। लखीमपुर खीरी में महिला को किस तरह अपमानित किया गया इसे समूचा विश्व जान गया लेकिन यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जिस प्रदेश की राज्यपाल महिला हों वहां इस तरह की शर्मनाक घटना हो और वे इसकी निदा तक न करें। जनता सबकुछ देख रही है जो 2022 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपार बहुमत की सरकार बनवाकर इन सभी अत्याचारों का बदला लेगी। सपा अब सड़कों पर खामोश नहीं रहेगी, उपरोक्त सभी मांगों का राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा, मांगे पूरी न होने तक सड़कों पर संघर्ष जारी रहेगा।

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स