Etawah News: निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सामान चुराने वाले तीन अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें की समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में 10/11 /09/2021 की रात को थाना भरथना पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत छोला मंदिर पर चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे शटरिंग पाइप व शटरिंग प्लेटें चोरी कर ई-रिक्शा पर लादकर पड़िया पुर गांव की तरफ आ रहे हैं मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस द्वारा पड़ियापुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर सघनता से चेकिंग अभियान चलाया कुछ देर बाद एक ई-रिक्सा पर 2 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो वे दोंनो अपनी ई-रिक्सा को वहीं छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे किंतु पुलिस टीम द्वारा अपनी सूझबूझ एवं आवश्यक बल का प्रयोग कर घेराबंदी करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया तथा ई-रिक्शा पर लदे पाइप एवं सरिया के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोग निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से शटरिंग के पाइप व सरिया चुराते हैं एवं भूरे पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सराय छोला मंदिर के पास बने गोदाम पर बेच देते हैं। पुलिस टीम दोनों अभियुक्तों को लेकर कबाड़ी भूरे की गोदाम पर आए तो वहां दो शटरिंग पाइप मिले जो हूबहू अभियुक्तों द्वारा चुराए गए पाइप से मिलते थे। कबाड़ी भूरे सिंह को पुलिस टीम द्वारा गोदाम से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त: भोला पुत्र रवि कुमार निवासी आजाद नगर रोड सिंधी कॉलोनी थाना भरथना जिला इटावा ।
सोनू पुत्र परशुराम निवासी टरैया ईटोला थाना अछल्दा जिला औरैया ।
भूरे पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी मोहल्ला सराय थाना भरथना जिला इटावा।।