संवाददाता महेन्द बाबू : कोरोना के संक्रमण के चलते हर कोई अपने आप को असुरक्षित महसूस समझ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर व कर्मचारी लगातार मरीजों के सम्पर्क में रहते हैं। इसलिए अब इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है।
शुक्रवार से सीएमओ कार्यालय में स्क्रीनिंग का कार्य शुरु हो गया है। पहले दिन यहां पर दो दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगी हुई हैं। इन सभी को हैंड थर्मल स्क्रेनर उपलब्ध कराए गए हैं। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की भी प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमओ कार्यालय का अधिकतर स्टॉफ इधर-उधर ड्यूटी में लगा हुआ है। जो भी कार्यालय में आया उसकी थर्मल स्क्रीनिंग स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद ने की। स्क्रीनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। गुरुवार को इसी कार्यालय में तैनात एक डाक्टर व एक डाटा मैनेजर का सैम्पल भी जांच के लिए भेजा गया था।

एसीएमओ डा.श्रीनिवास ने बताया कि स्टॉफ की सुरक्षा के चलते थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। इतना ही नहीं विभाग के सभी कार्यालयों में हैंड सैनेटाइजर रखवाए गए हैं और कर्मचारियों को मॉस्क भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा.एसएस भदौरिया का कहना है कि कि वह भी अपने पूरे अस्पताल स्टॉफ की थर्मल स्क्रीनिंग कराएंगे जो स्टॉफ आइसोलेशन या फ्लू ओपीडी में काम कर रहा है उनका भी सैम्पल जांच के लिए भेजा जाएगा।