Etawah News: हाईवे ओवरब्रिज नीचे घटिया सामग्री से बनाई गई दीवार जगह जगह पलटी

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: दिल्ली- कोलकत्ता नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए मिट्टी भराव के समय बनाई गई दीवारों में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने से दीवारें जगह जगह पलट गईं।
ओवर ब्रिज के नीचे हाईवे अथॉरिटी द्वारा सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया था इस हेतु ब्रिज के नीचे कुछ महीने पहले मिट्टी भराव के साथ ही चारों और पक्की दीवार बना दी गईं थीं। इन दीवारों के निर्माण में लाखों रुपए का झोल नजर आ रहा है। निर्माण सामग्री इतनी घटिया किस्म की इस्तेमाल की गई थी कि पक्की दीवार कुछ महीने के अंदर ही जरा सी बारिश में पलट कर धराशाई हो गईं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निर्माण के वक्त भी घटिया निर्माण सामग्री को लेकर विरोध किया था इसके बावजूद रातों-रात दीवारें बनाकर खड़ी कर दी गईं थीं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।