Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: पहली मूसलाधार बरसात में ही खुली, नगरपालिका के नाला सफाई अभियान की पोल

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: मानसून से पहले पालिका ने नाला सफाई अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे, लेकिन पहली ही झमाझम बारिश ने पालिका के इस दावे की पोल खोल। स्थिति यह रही कि तेज बारिश की वजह से शहर के मुख्य बाजार सहित अधिकांश मोहल्लों में जल भराव हो गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता।
- इटावा के सबसे बड़े नाले(घटिया अजमत अली) के पानी का जलस्तर इस कदर बड़ा की नाला उफान मार कर ऊपर सड़क पर बहने लगा तथा नाले का पानी मोहल्लेवासियों के घरों में घुस गया।
- लाइन पार शांती कॉलोनी पानी की सही निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नालियो का पानी सड़क पर भर गया जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ।
- विजय नगर चौराहे से जे पी गार्डन तक कि सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो गया, वही विजय नगर चौराहे से भरथना चौराहा की ओर जाने वाली सड़क पर भी पानी का भराव देखा गया।
- फ्रेंड्स कॉलोनी को इटावा की सबसे विकसित कॉलोनी माना जाता है किंतु बारिस के कारण इस कॉलोनी की गलियों मैं भी नाली का पानी सड़क पर बह रहा है।
- चौगुरजी नाला, नौरंगाबाद नाला, इस्लामिया इंटर कॉलेज के पीछे का नाला, मोहल्ला घटिया अज़मत अली का नाला, पथवरिया का नाला, पुरबिया टोला का नाला, सभी जगह पर नाला का पानी नाला के बाहर सड़क पर बह रहा और मोहल्लेवासियों के घरों में नाला का पानी घुस रहा था।
गुरुवार शाम से हुई लगातार झमाझम बारिश ने इन सारे दावों की पोल खोल दी है और शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न कर दी। कई लोग घरों में कैद रहने को मजबूर रहे और पानी उतरने के बाद ही घरों से निकले। सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है।