Etawah News: 2 मई को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में उम्मीदवार व एजेंट को देनी होगी कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा 2 मई को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूर्ण रुप से कोविड19 के नियमो का पालन करते हुए की जानी है। जिसके संबंध में 27 अप्रैल को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में आंशिक संसोधन करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति सिंह ने
आज एक नई प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों एवं मतगणना अर्जेंटो तथा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है कि पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की दिनांक 2 मई 2021 को संपन्न होने वाली मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए मतगणना के दौरान सभी मतगणना केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन पूरी शक्ति के साथ कराया जाएगा, इसके लिए सभी उमीदवार व मतगणना अभिकर्ताओं को संक्रमण के मद्देनजर मतगणना तिथि से पूर्व कॉइड 19 की जांच कराकर इसकी निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरुरी होगा मतगणना स्थल पर हर प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता को दिनांक 29.04.2021 अथवा उसके बाद की कोरोना नेगेटिव आर टी पी सी आर अथवा रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लेकर आना होगा उसके पहले की रिपोर्ट मान्य नही होगी बिना निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी उम्मीदवार उनके निर्वाचन अभिकर्ता अथवा मतगणना अभिकर्ता को मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा