Etawah News: The foundation stone of Shri Ram Janmabhoomi and the first anniversary of Bhoomi Pujan celebrated as Sanatan Shaurya Diwas
संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर (इटावा): राम मंदिर अयोध्या के निर्माण की वर्षगांठ यहां नगर में धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने वर्षगांठ पर जगह जगह मिठाई बांटी गई। राष्ट्रीय सनातन एकता के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कांत चतुर्वेदी ने पूरे आयोजन का नेतृत्व किया। ब्राह्मण स्वाभिमान समिति वअनेक समाजसेवी भी बड़ी संख्या में शरीक रहे। नगर के बड़े चौराहे पर खड़े होकर और दुकानों व राहगीरों को मिठाई बांटी गई। जय श्री राम के नारे गूंजते रहे।
एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत चतुर्वेदी ने इस दौरान अन्य श्रद्धालुओं से घरों व मंदिरों को सजाने संवारने और अपने घरों पर भी रात में दीपक जलाने की अपील की। पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार जौली के सहयोग से यहां स्थित मंदिर व धार्मिक स्थलों की साफ सफाई व आकर्षक सजावटें कराई गईं। श्रद्धालुओं ने देवालयों में दीप प्रज्वलित किए। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास के लिए अविस्मरणीय स्वर्णम दिवस है। आज ही के दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, धारा 370 भी समाप्त हुई थी एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा नींव रखी गई थी, जिसकी आज प्रथम वर्षगांठ है। इस दिन को सनातन शौर्य दिवस के रूप में मना रहा है।
इस अवसर पर ब्राह्मण स्वाभिमान समिति उत्तरप्रदेश एवं राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें विश्वनाथ चौधरी, राजीव माथुर, प्रदीप पांडे, मनीष उपाध्याय, शिवजी अवनीश मिश्रा, सिरोही दयाल प्रजापति, वेद चतुर्वेदी, चंचल गुप्ता, अवनीश गुप्ता आदि शामिल रहे।