Etawah News: चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग कॉलेज में बसन्त पँचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर के कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में बी0एस-सी नर्सिंग और ए एन एम के बच्चों के बीच बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इसकी जानकारी कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने देते हुए बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर बच्चों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और वंदन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए पूरे मनोभाव से पूजा अर्चना की। इस मौके पर रीमा शर्मा ने कहा कि माँ सरस्वती हम सभी के को सद्बुद्धि देकर हमारा जीवन कल्याण करती है।
व्यक्ति की सद्बुद्धि ही उसे सफलता और विकास के मार्ग पर ले जाती है। बसंत पंचमी के अवसर पर हम सभी माँ सरस्वती के आशीर्वाद से स्वयं के लिए सद्बुद्धि के आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं। कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कहा कि बच्चों के जीवन में विद्या की देवी माँ सरस्वती का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। मैं प्रार्थना करता हूँ कि माँ सरस्वती हमारे सभी बच्चों को एक अच्छा और कामयाब इंसान बनने का आशीर्वाद प्रदान करें। इस मौके पर डॉ0 संदीप पांडेय, डॉ0 राकेश सैनी, डॉ0 जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र शर्मा, गौरव यादव, अशांक हनी यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।