Etawah News: The farmer reached to the Deputy Collector demanding investigation and compensation
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर: ब्लाक जसवंतनगर के पूर्व उपजिलाधिकारी और तहसील अन्य स्टाफ को लेकर एक किसान की धान की फसल को अवैध, जबरदस्ती जोतवा देने का मामला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर एक किसान के उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के सामने पंहुचा। उसने आवश्यक कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग की है।
जसवन्तनगर क्षेत्र के ग्राम टकपुरा सराय जलाल निवासी राजबहादुर पुत्र केदारनाथ द्वारा ज्ञापन के जरिए बताया गया कि तत्कालीन उप जिलाअधिकारी और तहसील स्टाफ ने एक पूर्व प्रधान के कहने पर उसकी निजी संक्रमणीय भूमि संख्या 00123 के गाटा संख्या 410 रकबा 0.21 40 हेक्टेयर एवं गाटा संख्या 411 रकबा 0.3550 पर हरी पकने जा रही धान की फसल को ट्रैक्टर द्वारा जोतवा कर नष्ट कर दी गई थी। उसने व उसके परिवार ने इस जबरदस्ती को रोकने का प्रयास किया था, तो पुलिस ने खदेड़ते हुए गाली गलौच की थी, साथ ही ठिकाने लगाने की धमकी दी थी।
किसान राजबहादुर ने मांग की कि मामले को लेकर उच्चस्तरीय कार्यवाही कराई जाए एवं उसका मुआवजा दिलाया जाए। उसका साफ कहना है कि यह सब प्रधानी की रंजिश के तहत उसके साथ किया गया और उसका नुकसान कराया गया।