Etawah News: बोरिंग एसोसिएशन की बैठक में बोरिंग दर बढ़ाने का निर्णय

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: जनपद के सभी ठेकेदार व् मिस्त्रियों को बढ़ते डीजल, और अन्य सामग्री के दाम के बढ़ने की वजह से बोरिंग एसोसिएशन के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसी बात को लेकर इटावा बोरिंग एसोसिएशन द्वारा एक बैठक हुई। जिसमे जनपद इटावा के सभी बोरिंग मशीन मालिक स्वामी इकट्ठा हुए। जिसमे दर्जनों लोगों से ऊपर की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
बैठक में बोरिंग रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि डीजल एवं अन्य सामानों के दर मे वृद्धि होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। कहा कि घर के बाहर नया बोरिंग चार्ज 45 रुपए प्रति फीट का निर्णय लिया गया है। जो नियम का पालन नहीं करेगा उससे 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा।
बसूल हुए जुर्माने की रकम से गरीब असहाय को आर्थिक मदद के साथ साथ एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों व् उनके परिवारों की बीमारी में आर्थिक व् शरीरिक सहयोग के लिए प्रयोग किया जायेगा.