Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: हलवाई के साथ दबंगो ने की मारपीट, लूट व तोड़फोड़ में हलवाई को आई गंभीर चोटें

ब्यूरो संवाददाता
इटावा के वयस्तम इलाके आईटीआई चौराहे पर पुलिस के सामने शाक्य मिष्ठान भंडार उर्फ बजरंगी हलवाई की दुकान पर अज्ञात दबंगों ने जमकर की मारपीट व तोड़फोड़, तोड़फोड़ व मारपीट में दुकान मालिक देवेंद्र कुमार शाक्य उम्र 62 वर्ष आई चोटें जिसमें उनके पुत्र भुवनेश कुमार के साथ की मारपीट जिसमें दुकान मालिक देवेंद्र कुमार साथ उम्र 62 वर्ष को गंभीर चोटें आई।

Etawah News: The confectioner was beaten up by the bullies, the confectioner suffered serious injuries with sabotage

दुकान मालिक द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जानकारी ली जिसमें ज्ञात हुआ कि निकट आसपास के क्षेत्र के बाहुबली व दबंगों ने पिछले दो दिन पहले भी इसी दुकान पर मारपीट की थी जिसमें दुकान मालिक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभियुक्त सचिन यादव व अन्य साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया,

Etawah News: The confectioner was beaten up by the bullies, the confectioner suffered serious injuries with sabotage

परंतु प्राथमिकी में दर्ज नाम में कोई स्पष्टीकरण ना मिलने पर छोड़ दिया गया था, परंतु आज फिर करीब दो दर्जन दबंग व बदमाशों ने मिलकर एक साथ मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ की जिसमें दुकान मालिक बजरंगी ने बताया कि उनकी दुकान में करीबन 60 से 70000 तक का नुकसान हुआ है साथ मे पूरे दिन की कमाई के करीबन ₹15000 भी बदमाशों को दबंगों ने मारपीट के साथ लूट लिए।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स