Etawah News: The condition of a dozen students worsened due to the heat, created an atmosphere of chaos
ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जनपद के सीबीएससी माध्यम के रेडवुड ग्लोबल स्कूल में करीब एक दर्जन छात्रों की गर्मी के कारण हालत बिगड़ी। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिसमें छात्रों को उल्टी चक्कर आने की मुख्य समस्या होने की बात सामने आ रही थी। स्कूली छात्रों ने क्लास में पंखा न चलने के कारण बीमार होने की बात कही।
डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय इटावा के डॉक्टर ने बताया कि गर्मी के कारण बच्चों की हालत बिगड़ी। जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर व तहसीलदार ने अस्पताल में भर्ती छात्रों से मुलाकात की। एसडीएम और तहसीलदार ने अस्पताल के बाद स्कूल पहुंचकर मौके का जायजा लिया।स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि कल बच्चे व्रत रखने के कारण आज घर से बिना कुछ खाए ही स्कूल आने के कारण बच्चे बीमार पड़ गए। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत लुहान्ना चौराहे के पास स्थित है।
स्कूल प्रबंधन की माने तो गर्मी अधिक होने के कारण बच्चों को चक्कर और उल्टी आई है। वही छात्र छात्राओं का आरोप है कि स्कूल में पंखे ना चलने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई। इस घटना की जानकारी पर सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव और तहसीलदार राजकुमार जिला अस्पताल में छात्राओं का हाल-चाल जानने पहुंचे। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर एसडीम और तहसीलदार स्कूल का मुआयना करने पहुंचे। एसडीएम सदर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है। बच्चों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

.jpeg)