Etawah News: किशोरी की डेंगू बुखार से इलाज के दौरान हुई मौत

संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम डुढ़हा गांव की 13 वर्षीय किशोरी की विचित्र बुखार से आगरा में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन मौत का कारण डेंगू बुखार बता रहे हैं। उक्त गांव निवासी पंकज बाबू शाक्य की 13 वर्षीय पुत्री अर्चिता शाक्य जो नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा थी पिछले चार दिन से अचानक तेज बुखार आया उसके पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे इटावा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां दो दिन इलाज चला डॉक्टरों ने उसके पेट व फेफड़ों में पानी बताया।
हालत में सुधार न होते देख परिजन तीसरे दिन उसे आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए वहां डेंगू बताया गया तथा इलाज के दौरान ही किशोरी की मौत हो गई। सुबह मृत शरीर के पहुंचने पर बड़ी संख्या में पहुंचे होटल व्यवसायियों व राजनैतिक लोगों ने शोक व्यक्त किया। मृत किशोरी के दादा दयाशंकर शाक्य मुखिया ने बताया कि तीन माह पहले उनके घर में भी कुछ लोग विचित्र बुखार से से पीड़ित थे जिनके इलाज में करीब एक लाख रुपया खर्च हुआ था।
गांव के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। हाईवे किनारे स्थित उक्त गांव में पिछले कुछ महीने पहले सैकड़ा भर से ज्यादा लोग विचित्र बुखार से पीड़ित थे और इसी कारण करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी।