Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस की जांच एवं तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोके जाने को लेकर शिक्षकों ने जताया विरोध

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : पुरानी पेंशन की बहाली, एनपीएस की जांच एवं तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोके जाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चन्देल गुट के आवाहन पर आज प्रदेश भर के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोकने एवं एनपीएस में घोटाले की संभावना को लेकर शिक्षको व कर्मचारियो के द्वारा संस्थाओ में विरोध प्रदर्शन किया गया।


जनपद इटावा के अधिकांश विद्यालयो के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने – अपने विद्यालय के गेट पर एकत्रित होकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की अपनी न्यायिक मांग दोराई साथ ही इकतीस दिसम्बर निन्यानवे से पूर्व के जनपद में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को विनियमितीकरण के अभाव में रोकने के आदेश की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। संगठनके जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान एवं मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रांतीय आवाहन पर आज पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस के जनपद में चार सौ व्यासी प्राण नंबर संदेह के घेरे मे हैं जिसकी तत्काल सूचना निर्धारित प्रारूप पर दिये जाने की माँग जिला संगठन ने दस दिन पूर्व की हैं जोकि अभी तक अप्राप्त हैं। उपरोक्त गम्भीर प्रकरणो को लेकर विभिन्न विद्यालयो में प्रदर्शन किया गया।Etawah News : पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस की जांच एवं तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोके जाने को लेकर शिक्षकों ने जताया विरोध

जिसमें प्रमुख रूप से शिवनारायण इंटर कॉलेज, कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज, जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेवर, जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर, जनता इंटर कॉलेज पूठन सकरौली, जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर, रघुवर दयाल पाठक इंटर कॉलेज जाखन, महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछायगांव, बीएसटी इंटर कालेज, जनता उ. मा. विद्यालय नगला सलहदी, ज्ञान चंद्र जैन इंटर कॉलेज इकदिल, सर्वोदय इंटर कालेज लौंगपुर, जवाहर इंटर कॉलेज बुआपुर, इंदिरा गाँधी इंटर कॉलेज ख्ररगपुर सरैय्या, निरंजन इंटर कॉलेज निरंजन नगर एवं मदरसा बोर्ड के जनपद में संचालित सभी विद्यालयों से इस प्रतीकात्मक संघर्ष प्रदर्शन की सूचना प्राप्त हुई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स