दिलीप कुमार इटावा। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कई संगठनों की ओर से शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

इसी क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद इटावा के वीडियो बनाने में चयनित शिक्षक श्री राजकुमार सहायक अध्यापक लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा को जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजू राणा द्वारा सम्मानित किया गया एवं गूगल मीट वेबीनार के माध्यम से जनपद के प्रधानाचार्य एवम शिक्षको को भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया।
राजूराणा जी ने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य सिर्फ ज्ञान देना नहीं बल्कि बच्चों को एक सही इंसान बनाना है। यदि शिक्षक डॉ. राधाकृष्णनन को अपना रोल माडल माने तो देश की उन्नति को कोई नहीं रोक सकता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।