Etawah News: TB hospital staff took oath to make the district TB free
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिवचरन हेमबृह्म, चिकित्सा अधिकारी डा. उमेश भटेले ने टी. बी. क्लीनिक एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों को जिले को टीबी मुक्त कराने की शपथ दिलाई।
टीबी अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई कि अपने जीवन काल मे क्षय रोग को समाप्त करने हेतु हम लोग शपथ लेते है कि मैं टीबी से अपने परिवार को और अपने सहकर्मी को और अपने पड़ोसी को बचाने की एवं लोगो को सही तरीके से खांसने के लिये प्रेरित करने की शपथ लेता हूँ।
मैं अपने गॉव अपने जिले अपने राज्य एवं अपने देश को टीबी मुक्त करने एवं टीबी कलंक के शमन हेतु हर सम्भव प्रयास करने की शपथ लेता हूँ। अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम हुआ जिसमें 2025 तक इटावा को टीबी मुक्त करने की शपथ ली। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने कहा कि यदि रोगी सही इलाज ले तो वह ठीक हो सकता है।