Etawah News: Support is being given in the public relations campaign of AAP's Sadar candidate
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आम आदमी पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी डॉ शिवप्रताप ने अपना जनसंपर्क अभियान को तेजी देते हुए आज ग्रामीण क्षेत्रो में किया भ्रमण। उन्होंने ग्रामीण के लोगों से कहा कि पार्टी की नीतियों के प्रति लोगों में बड़ा उत्साह है।
शहर भर में सभी कार्य बिना भेदभाव से करने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि वह आभारी हैं कि ग्रामीणवासियों ने उन्हें सहयोग देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि चुनावों में लोग उनको आशीर्वाद देकर जीत दिलाते हैं, तो उनकी प्राथामिकता सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की समस्याओं के निराकरण किए जाएंगे।