यू पी बोर्ड परीक्षा परिणाम में फिर से जनपद टॉप 10 सूची में अब्बल रहा जसवंतनगर का सुघर सिंह इंटर कालेज
रिषीपाल सिंह । माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट व हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत शनिवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा नन्दनी ने 449 अंक पाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया है।

इस कॉलेज की जनपद की टॉप-10 सूची में प्रथम नन्दनी व मोनिका ने 448 अंक पाए जिससे वह द्वितीय व अतुल प्रताप ने 446 अंक से तृतीय स्थान बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में पिछले वर्षों भांति अपनी अहम जगह बनाकर पताका को शीर्ष पर फहराया ।

इस तरह इंटरमीडिएट 12 तथा हाईस्कूल के 6 विद्यार्थियों ने जिले की टॉप-10 सूची में शालिनी 560 अंक पाकर तीसरा व काजल ने 557 अंक में पांचवा और अमन, अरुण दोनो ने 556 अंक पाए जिन्हें छठवां स्थान व शिवानी ने 555 अंक पाकर सातवां और सोनी ने 549 अंक पाकर दसवां स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया है।

कॉलेज के निदेशक व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने बताया कि सुघर सिंह इंटर कालेज का इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शतप्रतिशत रिजल्ट रहा। इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा शिक्षा पर फोकस रहा है। हमारे विद्यालय विद्यार्थियों ने पिछले वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षा में मुकाम हासिल कर जनपद व विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है इसके अलावा हम आगे भी हमेशा बेहतरीन शिक्षा देकर टॉप छात्रों को आर्थिक मदद में निःशुल्क शिक्षा के साथ बजीफा आदि देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहते हैं। इंटरमीडिएट हाईस्कूल के छात्रों का परीक्षा परिणाम में जिला मेरिट में स्थान पाने व विद्यालय के इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र सात सौ पचास व हाईस्कूल के पाँच सौ थे सभी विद्यार्थियों का अच्छे अंको से शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर चौधरी सुघर सिंह इण्टर कालेज परिषर मे विद्यार्थियों व स्टाफ में खुशी का माहौल है तथा छात्र छात्राओ के साथ-साथ स्कूल के शिक्षक भी इस सफलता से काफी गद-गद है। संस्था अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख डा.ब्रजेश चन्द्र यादव व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने छात्रो को उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई दी तथा उनके शिक्षको की मेहनत को सफलता का सूत्रधार माना। इस दौरान कालेज में मिठाईया वितरित की गई तथा डायरेक्टर ने सभी मेघावी छात्रो को मिठाई खिलाई। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या विशुन दयाल प्रजापति, उप प्रधानाचार्या पूनम यादव सहित आशीष यादव, गौरव भदौरिया, संदीप पांडे, अशांत हनी यादव, गौरव यादव आदि शामिल रहे।