Etawah News: शिक्षकों संग छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्व गया प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज से निकली तिरंगा जागरूकता यात्रा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देश भर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्व गया प्रसाद वर्मा स्मारक कृषक इंटर कॉलेज बिचपुरी खेड़ा इटावा की स्काउट टीम सुभाष स्काउट दल एवं लक्ष्मीबाई गाइड कंपनी के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश राठोर, स्काउट प्रभारी डॉ सुनील कुमार सिंह (एएलटी) के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाचार्य राम प्रकाश राठोर ने स्थानीय लोगों को प्रेरित किया कि वह अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा जरूर लगाएं।
तिरंगा यात्रा में विद्यालय के शिक्षक गण राजीव कुमार, खेम करण सिंह, नीतू वर्मा, सत्येंद्र नाथ, मनोज कुमार, श्याम सिंह, प्रतिमा गुप्ता, सुरेंद्र नाथ, कोमल, यतीन्द्र कुमार सिंह, मोहनलाल वर्मा, अभय सिंह, तिलक सिंह, राहुल तिवारी, बाबूराम जी, श्याम सिंह यादव, एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में महेंद्र प्रताप सिंह लिपिक एवं नरेश बाबू, राजवीर सिंह, जय चंद्र एवं जितेंद्र बाबू ने सहयोग किया।