Etawah News: Students of Archana Memorial took out tricolor yatra with a tableau
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज कतरा शमशेर खां के छात्र-छात्राओं ने ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा झांकी के साथ निकाली। इस तिरंगा यात्रा में बच्चों ने भारत माता की झांकी के साथ आजादी के क्रांतिवीरो की झांकिया निकाली। विद्यालय से निकली झांकी व तिरंगा यात्रा को जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।

सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा था तथा वे उत्साह पूर्वक वंदे मातरम, भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, देश की रक्षा कौन करेगा :हम करेंगे: हम करेंगे जैसे नारे लगा रहे थे। यात्रा के बीच बीच में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा होती रही तथा कुछ सामाजिक संगठनों एवं निजी व्यक्तियों के द्वारा बच्चों को चाकलेट और बंद बोतल पानी का भी प्रबंध किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति ने रैली को सफल बनाने के लिए बच्चों शिक्षकों और जनता को धन्यवाद दिया तथा उनके प्रति आभार व्यक्त किया।