संवाददाता महेंद्र बाबू
इटावा: थाना इकदिल के अंतर्गत विकास कालोनी मे साँप निकलने से हड़कम्प मच गया। स्थानीय निवासी रिषभ कुमार ने अपने घर के बाहर देखा की एक सांप बोतल मे फसा हुआ है। उन्होने डायल 112 को सूचना दी पुलिस विभाग द्वारा वन विभाग को अवगत कराया गया वन विभाग ने पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर(स्कॉन) के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को अवगत कराया। वन क्षेत्राधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी वन दरोगा डीप्टी सिह, ताविश अहमद, पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेन्द्र सिह कुशवाह समेत स्कॉन टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बोतल से निकाला जा सका। वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि यह चैकर्ड कीलवैक सांप है जिसे लोग पानी वाला सांप भी कहते है।
प्रभागीय निदेशक श्री संजय सिह के निर्देशन पर चैकर्ड कीलवेक सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।