Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: एसएसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, पीआरवी वाहनों का किया निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को एसएसपी श्री ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया। इसके बाद उन्होंने पीआरवी वाहनों सहित पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने के लिए आरआई को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
एसएसपी इटावा ने इसके बाद यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर मिली खामियों को दूर करने के लिए प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों को वर्दी में रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने व जनता के साथ मधुर व्यवहार स्थापित करने का निर्देश दिया।