Etawah news: एसएसपी इटावा ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया पुरुस्कृत
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पुलिस मॉर्डन स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पुरुस्कृत किया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस मॉर्डन स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एसएसपी जयप्रकाश ने पुलिस मॉर्डन स्कूल के छात्र छात्राओं, पुलिसकर्मियों के बच्चो और सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के बच्चो समेत कुल 75 मेधावी बच्चो को सम्मानित करने के साथ तिरंगा भी भेंट किया। बच्चो ने आज़ादी की लड़ाई से लेकर देशभक्ति समेत कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। युवाओं के कंधों पर हमारा भविष्य टिका हुआ है। कड़ी मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते। युवाओं का शारीरिक ,मानसिक और सामाजिक विकास ही हमारे आने वाले कल का सुखद भविष्य होगा। कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र प्रसाद समेत पुलिस कर्मी और उनके परिजन सम्मिलित हुए।