Etawah News : एसएसपी इटावा ने पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति पुलिसकर्मियों व जनमानस को किया जागरूक।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : भारत की पहली छात्र पर्यावरण संसद द्वारा वाहन प्रयोग न करने के अभियान में एसएसपी इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन से पैदल चलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति पुलिसकर्मी व जनमानस को यह संदेश दिया की पर्यावरण हमारे लिए किस प्रकार से महत्वपूर्ण है क्यों हमको अधिक से अधिक पैदल चलना चाहिए एवं ईंधन चलित गाड़ियों का कम से कम उपयोग करें ताकि पर्यावरण कम प्रदूषित हो और जनमानस को शुद्ध वातावरण से शुद्ध वायु प्राप्त हो।
पर्यावरण को साफ सुथरा रखना हम सभी का कर्तव्य है । जिस प्रकार हम लोग अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं उसी प्रकार हम सभी को पर्यावरण के घटक का भी ध्यान रखना चाहिए। हरे भरे पेड़- पौधे हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है इनके बिना हम जीवन भी नहीं जी सकते। ” हरे भरे पेड़ पौधे पर्यावरण की वायु को शुद्ध तो करते ही हैं बल्कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने में भी सहयोग करते हैं।
अतः मैं सभी अपने साथियों एवं जनमानस को यही संदेश देना चाहता हूं की जब बहुत ही आवश्यक हो तभी ईंधन चलित वाहन का प्रयोग करें ताकि हमारा पर्यावरण कम प्रदूषित हो और हम सभी एक स्वस्थ रोगमुक्त जीवन जी सकें।