Etawah News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी ने झंडे वितरित किये
एसएसपी ने झंडे वितरित किये

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भरथना चौराहे पर लोगो को झंडे वितरित किये। एसएसपी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी पुलिस कार्यालयों और पुलिस कर्मियों के आवास पर तिरंगे लगाए जाएंगे, साथ ही लोगो को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झंडों का वितरण किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि 11 अगस्त से विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा एसएसपी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा भारतीय ध्वज संहिता 2002 की मुख्य विशेषताओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया। जवानों ने लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा आदर और सम्मान के साथ फहराने की अपील की। एसएसपी ने बताया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा।
वितरण के दौरान सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, फ़्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी विवेक कुमार, उप निरीक्षक नीरज शर्मा, दया शंकर पटेल, यातायात प्रभारी राजकुमार शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।