Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवती को रौंदा, इलाज के दौरान मौत।

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: सिक्सलेन हाइवे पर जमुना बाग के करीब एक बाइक सवार युवती को तेजरफ्तार ट्रक ने पीछे से रौदा डाला। गंम्भीर रूप से घायल हुयी युवती की उपचार दौरान मौत हो गयी।
थाना जसवंतनगर इलाके के नगला केहरी गांव निवासी सोनी यादव (19 बर्ष) पुत्री शेषवीर सिंह शनिवार मध्यान्ह 12 बजे के करीब कुरसैना से अपने घर टीवीएस बाइक संख्या यू.पी.75, जेड ,7650 से वापस अपने गांव जा रही थी ,तभी जमुनाबाग ओवरव्रिज से पहले पीछे से आ रहा एक ट्रक उसे टक्कर मारता और बाइक को कुचलते हुये फरार हो गया।
घटना को देख आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे।गंम्भीर रूप से घायल सोनी को लेकर पीजीआई सैफई के ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहॉ उपचार दौरान सोनी ने दम तोड दिया। उसके सिर तथा पैरो मे गंम्भीर चौटे आने के कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।