ब्यूरो संवाददाता
इटावा:: इटावा-औरैया पुलिस के लिए पिछले 10 दिन से चुनौती बने 25 हजार रुपये के इनामी सपा नेता धर्मेद्र यादव को सोमवार सुबह कोर्ट में सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। वह औरैया में सपा युवजन सभा का जिलाध्यक्ष है और हाल ही में जिला पंचायत सदस्य भी चुना गया है।

एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि धर्मेद्र को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के नेतृत्व में एसओजी, थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ ही आठ टीमें लगाई गई थीं। पुलिस टीमें आसपास के एक दर्जन जिलों में लगातार छापेमारी कर रहीं थीं। पुलिस के दबाव में वह न्यायालय में सरेंडर करने की फिराक में सोमवार को कचहरी के गेट नंबर तीन की तरफ जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि उस पर दिबियापुर थाने में गैंगस्टर समेत 30 मुकदमे दर्ज हैं। जुलूस निकालने में थाना सिविल लाइन इटावा में धारा 22/23 उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया था। बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें भी जल्द पकड़ कर जेल भेजा जाएगा। हालांकि, अधिकांश आरोपित व वाहन औरैया जिले के हैं।

बीती पांच जून को इटावा जेल से रिहा होने के बाद औरैया जाते समय नेशनल हाईवे पर 200 गाड़ियों के साथ जुलूस निकालने के मामले में पुलिस धर्मेद्र यादव की तलाश में जुटी थी। पुलिस अब तक 39 लोगों की गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 29 वाहन कब्जे में लिए गए हैं। इटावा पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।