Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : बहन ने की भाई की गला काटकर हत्या

रिषीपाल सिंह इटावा। बहन भाई के रिश्ते को शर्मसार करते हुए बहन ने की भाई की हत्या। बीती रात इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के सती मोहल्ला इलाके में बहन ने अपने सगे भाई पर मूसल से हमला कर दिया जिससे भाई घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा उसके बाद बहिन भाई गला काट दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला चिकित्सालय पहुँची जहाँ उसकी गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टर ने उसे सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई में इलाज के दौरान घायल की मृत्यु हो गई। पुलिस अभी हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।