Etawah News: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला मौन जुलूस

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समूचा भारत आजादी के अमर शहीदों की याद में आज ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ मना रहा है।इसी क्रम में नगर पालिका परिषद इटावा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर पालिका परिषद अध्यक्ष नौशाबा के नेतृत्व में मौन जुलूस निकाला गया।
नगर पालिका परिषद इटावा की अध्यक्ष नौशाबा फुरकान ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय नफरत और हिंसा की वजह से विभाजन के समय यातनाएं झेलनी पड़ी और प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जब उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उस दौरान के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला लिया गया। इस जुलुस कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नौशाबा फुरकान, पूर्व अध्यक्ष फुरकान अहमद, अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, व समस्त पालिका स्टाफ उपस्तिथ रहा।