संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रत्येक वर्ष विजयदशमी पर निकाली जाने वाली श्री राम विजय यात्रा इस वर्ष भी निकाली जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इसकी जानकारी हिंदू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा जी ने दी है कार्यक्रम की मैं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा के सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया राम विलास वेदांती होंगे।
प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिछले साल कोरोना कि वजह से यात्रा नही निकाली जा सकी थी लेकिन इस बार पूरे जोश के साथ यात्रा निकाली जाएगी,इस दौरान हुन्दू सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत विसरिया, जिला सचिव शिव विवेक सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष कौशल राजपूत, नगर अध्यक्ष अमित कुशवाह, प्रदेश उपाध्यक्ष विस्सू भदौरिया, प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित इत्यादि उपस्थित रहे।