Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: शादीशुदा युवती का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैली

क्षेत्रीय संवाददाता

जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के धरवार गांव के तालाब में शादीशुदा युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई गई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के मूल निवासी सगीर खान पिछले कई सालों से कश्मीरी गेट फिरोजाबाद में रहकर मजदूरी का काम करते हैं उनकी 20 वर्षीया बेटी नबीरा का निकाह चार महीने पहले फिरोजाबाद के मोहल्ला रामगढ़ में शहजाद के साथ हुआ था। पिछले कुछ दिन से नबीरा अपने पैतृक गांव में यहां रुकी हुई थी। बीते दिवस अचानक गायब हो गई तो काफी तलाश करने के बाद उसके परिवारीजनों ने धरवार पुलिस चौकी पर सूचना दी। काफी तलाश के बावजूद कुछ पता न चल सका था। सुबह छः बजे करीब घर के पीछे तालाब में एक अज्ञात शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसे बाहर निकलवाने पर उसकी पहचान नबीरा के रूप में की गई।

Etawah News: Sensation spread after the body of a married girl was found in the pond

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कपिल देव सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह समेत पुलिस बल ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु भिजवाया है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का या फिर हादसा, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा दोनों पहलुओं पर जाँच की जा रही अभी तक कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर और जानकारी हो पाएगी कि घटना कैसे हुई।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स