Etawah News: Sensation in the area after the body of an unknown girl was found
आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: भोगनीपुर गगा नहर से निकली खारजा झाल में अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर मोर्चरी भिजवा दिया है। सुबह 10 बजे करीब बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला तौर से पहले स्थित सप्त धारा कुंड के खारजा झाल में एक अज्ञात युवती का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव सिंह के साथ बलरई थानाध्यक्ष अल्मा अहिरवार समेत पुलिस बल ने शव को झाल से बाहर निकलवाया।
पुलिस द्वारा बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने सैंपल भी लिए। मृतक के चेहरे पर चोट जैसे निशान प्रतीत हो रहे थे, हो सकता है पानीै में डूबने के बाद पानी में वहाव के साथ ज़मीन पर टकराने से आए हो। थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष के करीब होगी। उसने शरीर पर लाल रंग का कुर्ता, नीले रंग के अंडर गारमेंट व बादामी रंग की लेगी पहन रखी थी। काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई उसके बाद शव को पंचनामा भरवा कर72 घण्टे तक सुरक्षित मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात की जानकारी हो पाएगी कि मिले शव की कैसे मौत हुई।