Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: युवक की गला काटकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा

आशीष कुमार
इटावा: दिनांक 01-07- 2021 को थाना बसरेहर क्षेत्रातंर्गत ग्राम चकवा खुर्द के एक खेत में युवक की गला काटकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना बसरेहर पुलिस, फॉरेंसिंग टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक अनिल कुमार बाथम पुत्र श्री बंशीलाल बाथम निवासी चकवा खुर्द थाना बसरेहर उम्र 40 साल, इटावा के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं जांच हेतु गठित की गई टीमों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। प्रकरण के संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।