Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत व्यापारियों के साथ मीटिंग की।

संवाददाता महेश कुमार
इटावा : आज दिनांक 11.07.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शहर की शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा व्यापारियों की समस्या को सुनकर उनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा व्यापारियों से त्योहारों पर बाजार में अतिक्रमण न करने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की गई एवं मीटिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा महोदय द्वारा व्यापारियों को उनकी पूर्ण सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद इटावा के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सिटी सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं थाना प्रभारी भी मौजूद रहे ।
बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल, जिला मंत्री इक़रार अहमद,संतोष वर्मा, संजीव राजपूत, गणेश प्रसाद अग्रवाल, अल्ताफ करीमी,युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य, युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसरेहर प्रवीण द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर आकाश दीप गौर, नगर मंत्री उमेश, श्री श्याम जी सर्राफा एसोसिएशन मंत्री, युवा नगर मंत्री अभिषेक जैन, बकेवर अध्यक्ष शमीम अहमद, बकेवर युवा अध्यक्ष गौरव शर्मा, शीलू आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।