Etawah News: Seminar organized in Chitragupta Inter College on Partition Horror Memorial Day
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज इटावा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें आजादी के पूर्व लोगों की परेशानियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें डॉ विपिन कुमार, रमेश चौधरी, संतोष कुमार सिंह, नीता, आरती सक्सैना ने अपने विचार व्यक्त किए तथा उस भीषण मंजर को अपने शब्दों के द्वारा व्यक्त किया जिसे छात्र-छात्राओं ने ध्यान पूर्वक सुना और समझा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. उमेश यादव की अगुवाई में तिरंगा यात्रा(प्रभात फेरी) का आयोजन विद्यालय के पास बस्ती मे किया गया, साथ ही झंडा गीत का गायन भी हुआ। उपरोक्त कार्यक्रमों में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. उमेश यादव ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान गंवानी पड़ी।