Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : ब्लॉक क्षेत्र जसवंतनगर के बाजार में एसडीएम महोदया ने किया निरिक्षण

 

आशीष कुमार । विकासखंड जसवंतनगर में जारी अधिनियम कोविड-19 अनलॉक 2 के अंतर्गत जो नियम उप जिला अधिकारी जसवंतनगर ने बनाए हैं उनके अंतर्गत आज उप जिलाधिकारी ने बाजार में भ्रमण किया वैसे तो एक तरफा के नियम से बाजारों का खुलना तय किया गया है मगर आज उप जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान जसवंतनगर सब्जी मंडी एवं कॉस्मेटिक गली में कुछ दुकान है दोनों ओर खुली मिली।

Etawah News

इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कई दुकानदारों को फटकार लगाई एवं कईयों के चालान भी काट दिए हैं इससे दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया उन लोगों ने उप जिलाधिकारी से माफी मांगी एवं अगली बार गलती न करने की भी कसम खाई जिन लोगों के चालान काटे गए उनको तुरंत चालान रकम जमा करने का आदेश दिया गया। वैसे जसवंत नगर में दुकानदार इतने चालाक हैं की उनकी सारी दुकानदारी दुकान में कम सड़क के किनारे ज्यादा लगाई जाती हैं इस कारण जसवंत नगर में जाम की समस्या हमेशा से रहती है।

Etawah News

देखने में यह लगता है कि रोड काफी लंबी हैं मगर दुकानदारों की सामान के कारण जसवंतनगर में यह समस्या काफी समय से सामने आ रही है अभी तो लॉकडाउन के अंतर्गत इतनी समस्या नहीं आ रही पर जब चौधरी सुघर सिंह विद्यालय एवं शांति देवी विद्यालय प्रियांशी विद्यालय एवं कई विद्यालय ऐसे हैं जिसमें हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज और भी कई विद्यालय हैं जिनकी विद्यार्थी छुट्टी के समय रोड पर होते हैं तो जसवंत नगर में जाम की समस्या आम हो जाती है जिससे निकलना बहुत ही दूभर होता है यहां कई बार तो दो दो तीन तीन घंटे भी लग जाते हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स