Etawah News : ब्लॉक क्षेत्र जसवंतनगर के बाजार में एसडीएम महोदया ने किया निरिक्षण

आशीष कुमार । विकासखंड जसवंतनगर में जारी अधिनियम कोविड-19 अनलॉक 2 के अंतर्गत जो नियम उप जिला अधिकारी जसवंतनगर ने बनाए हैं उनके अंतर्गत आज उप जिलाधिकारी ने बाजार में भ्रमण किया वैसे तो एक तरफा के नियम से बाजारों का खुलना तय किया गया है मगर आज उप जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान जसवंतनगर सब्जी मंडी एवं कॉस्मेटिक गली में कुछ दुकान है दोनों ओर खुली मिली।

इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कई दुकानदारों को फटकार लगाई एवं कईयों के चालान भी काट दिए हैं इससे दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया उन लोगों ने उप जिलाधिकारी से माफी मांगी एवं अगली बार गलती न करने की भी कसम खाई जिन लोगों के चालान काटे गए उनको तुरंत चालान रकम जमा करने का आदेश दिया गया। वैसे जसवंत नगर में दुकानदार इतने चालाक हैं की उनकी सारी दुकानदारी दुकान में कम सड़क के किनारे ज्यादा लगाई जाती हैं इस कारण जसवंत नगर में जाम की समस्या हमेशा से रहती है।

देखने में यह लगता है कि रोड काफी लंबी हैं मगर दुकानदारों की सामान के कारण जसवंतनगर में यह समस्या काफी समय से सामने आ रही है अभी तो लॉकडाउन के अंतर्गत इतनी समस्या नहीं आ रही पर जब चौधरी सुघर सिंह विद्यालय एवं शांति देवी विद्यालय प्रियांशी विद्यालय एवं कई विद्यालय ऐसे हैं जिसमें हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज और भी कई विद्यालय हैं जिनकी विद्यार्थी छुट्टी के समय रोड पर होते हैं तो जसवंत नगर में जाम की समस्या आम हो जाती है जिससे निकलना बहुत ही दूभर होता है यहां कई बार तो दो दो तीन तीन घंटे भी लग जाते हैं।



