संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर: दीपावली के त्योहार को देखते हुए कोतवाली क्षेत्र में पटाखा दुकानों का निरीक्षण करने को एसडीएम व सीओ पहुंचे। अधिकारियों ने बाजार में सजी दुकानों में मानकों को देखा और कमियां मिलने पर दुकानदारों को उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु और पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद्र ने आतिशबाजी दुकानों के औचक निरीक्षण में दुकानदारों के लाइसेंस व दुकानों में भंडारण की निर्धारित मात्रा सहित अग्नि सुरक्षा यंत्रों के साथ अन्य संसाधनों को देखकर उन्हें जांचा परखा। बाजार में संचालित दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि मात्रा से अधिक भंडारण न किया जाए। ऐसा मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सीओ ने बताया कि पटाखा बाजार को लेकर अब लगातार निरीक्षण किया जाएगा। जहां भी मानकों का उल्लंघन होता दिखेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।