Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : स्कॉउट गाइड के सदस्यों ने जमा की सहायता राशि

दिलीप कुमार इटावा -उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा में प्रदेशीय कार्यालय ,उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड ,गोल मार्केट ,महानगर ,लखनऊ के आदेशानुसार कोविड-19 महामारी के अंतर्गत स्थापित छह बैंकों में आज मुद्रा बैंक प्रभारी श्रीमती स्वीटी मथुरिया ने जिला मुख्यायुकत श्री राजेंद्र प्रसाद (अध्यक्ष )प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश को जमा राशि भेंट की । जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर श्री राजेंद्र प्रसाद जिला मुख्यायुकत ने स्वीटी मथुरिया के कार्य की सराहना की इस अवसर पर जिला सचिव श्री रविंद्र यादव जिला कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार ,डीटीसी गाइड श्रीमती संजू संखवार आदि उपस्थित रहे।