Etawah News: स्कूली विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा :- जसवंतनगर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है इस अवधि के दौरान देश भर में केंद्र, राज्य सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों, प्रशासन और अन्य संगठनों के साथ मिलकर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान चौधरी सुघर सिंह एजुकेशन अकैडमी में आज सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता रैली का आयोजन शिक्षा संकाय के B.Ed एवं D.El.Ed के प्रशिक्षुओं के द्वारा किया गया। रैली को चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक व जसवंत नगर ब्लाक प्रमुख श्री अनुज मोंटी यादव व ग्रुप के निदेशक डॉ0 संदीप पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रशिक्षुओं ने रैली में वेनर, हस्तलिखित स्लोगन तथा यातायात नियमों को तख्तियों आदि पर लिख कर आम जनता को जागरूक किया रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र वह प्रशिक्षु रहे जिन्होंने लाल, पीले व हरे कलर की ड्रेस पहनकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया वही इस रैली महाविद्यालय प्रांगण से लेकर जसवंत नगर के मुख्य बाजार तक ले जाया गया जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया व आम जनता को जागरूक किया। जागरूकता रैली के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने कोविड 19 के नियमो का पूरी तरह से पालन किया रैली का संचालन करने वाले सभी प्राध्यापकों को कोविड19 के नियमो का पालन करते हुए देखा गया। प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि संपूर्ण देश में यातायात माह मनाया जा रहा है जिसके तहत डाइट इटावा के निर्देशानुसार रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने बड़ी मेहनत व लगन के साथ रैली में प्रतिभाग किया। शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष नितिन आनंद जी ने बताया की रैली में B.Ed व डीएलएड के लगभग 200 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया जिसमें बच्चों ने अपने हाथ से पोस्टर, तख्ती आदि पर यातायात के नियमों को लिखकर व चित्रों को बना कर आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जो कि काबिले तारीफ रहा इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी से श्री अशांक यादव, विज्ञान संकाय से डॉ हरीश कुमार, शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री दीपक यादव तथा शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापकों में श्री बृजेश कुमार पोरवाल, श्री ऋषि पाल सिंह, श्री इंदू सिंह, श्री राघवेंद्र कुमार, मिस दीप्ति, मिस स्तुति, मिस रक्षा, श्रीमती प्रभा देवी समेत अन्य उपस्थित रहे।