Etawah News: सपा नेता के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
हाल ही मनीष यादव भाजपा से सपा में शामिल हुए थे
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाजवादी पार्टी नेता मनीष यादव पतरे पर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। जसवंतनगर विधानसभा से भाजपा के टिकट से शिवपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। हाल ही मनीष यादव विधानसभा चुनाव में ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।
बताते चलें पूर्व भाजपा प्रत्याषी मनीष यादव उर्फ पतरे पर इटावा के चौबिया थाने में एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। चौबिया के कर्री गांव निवासी क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को खेतों में काम कर रहा था। इस दौरान चौबिया के मर्दान गांव निवासी मनीष यादव उर्फ पतरे आएं और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपी ने पीटना शुरू कर दिया।
चौबिया कार्यवाहक थाना प्रभारी लोकेश सैनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मनीष यादव पतरे के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार रात दबिश दी गई थी, लेकिन आरोपी घर से फरार था।




