Etawah News: Satish Chandra Mishra lashed out at BJP-SP, both parties stopped the progress of the state
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नुमाइश पंडाल में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जनपद के विधानसभा प्रत्याशियों के लिए वोटो की अपील के साथ आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों ही दल मिल कर दंगे कराते हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का काम हुआ था और इस बार भी चाहे ब्राह्मण समाज हो या कोई अन्य समाज सभी ने मिलकर तय किया है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। जनसभा में उन्होंने कहा कि परेशान जनता सरकार को उखाड़कर गंगा में डुबोने का काम करेगी।

जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा आज दहशत का माहौल है और डराने धमकाने का काम किया जा रहा है। इससे निजात पाने के लिए लोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आज इस सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार हुए हैं। तमाम एनकाउंटर ब्राम्हणों के किए गए हैं। सरकार ऐसी चल रही है जिससे दलित समाज की बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। बसपा नेता ने कहा कहा कि जब मुलायम सिंह यादव की सरकार थी उस समय बलात्कार के विषय में जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती हैं इन्हें नजर नजरअंदाज कर देना चाहिए। बसपा नेता ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में 134 दंगे हुए। भाजपा सपा एक दूसरे को उकसाने का काम करते हैं। मिलकर ऐसी भाषा बोलते हैं जिससे दंगे हों क्योंकि भाजपा और सपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

मिश्रा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है और मुख्यमंत्री मायावती बनती हैं तो कानून व्यवस्था संभल जाती है क्योंकि मायावती कानून के द्वारा कानून चलाना जानती हैं। सतीश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सपा के अत्याचार का हवाला देकर वोट मांगा था। लेकिन आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। एक रिपोर्ट कहती है कि हर 2 घंटे में एक महिला से रेप होता है। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ाने का वायदा चुनाव से पहले किया गया था लेकिन अब सरकार जाने वाली है तो 25 रुपये मूल्य बढ़ाया गया जबकि बहुजन समाज पार्टी ने मूल्य दोगुना किया था।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यह लोग धर्म का मुखौटा लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर अधर्म किया गया है। चंदा लेकर राम के नाम पर अपने लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस में ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा है। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इससे ज्यादा झूठ और भारतीय जनता पार्टी क्या बोल सकती हैं।