Etawah News: सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
कस्बा बसरेहर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का शुभारंभ सदर विधायक का सरिता भदौरिया के द्वारा किया गया शिविर का आयोजन किल्ली रोड स्थित सब्जी बाजार में किया गया जिसका शुभारंभ सदर विधायक आने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बंटी जाटव के सुपुत्र यशवर्धन वीरेंद्र प्रताप सिंह के छठवें जन्मोत्सव (२२.०३.२०२१) के उपलक्ष में किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 1000 लोगों ने दवाइयां ली व निशुल्क जांच करवाई शिविर में रक्तदान भी किया गया
इस अवसर पर रॉकी जाटव, बंटी जाटव, विकास जाटव व सत्यभान जाटव ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की शिविर में कानपुर इटावा ब्लॉक बसरेहर से डॉक्टरों के टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न रोगों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाई गई जहां पर लोगों को बहुत ही सादगी के साथ दवाइयां दी गई व उनका चेकअप किया गया विधायक जी ने भी शिविर की शुरुआत करते हुए अपना ब्लड प्रेशर चेक करवाया व इस कार्य की सराहना करते हुए सभी के निरोग रहने की कामना की। कार्यक्रम का संचालन पंडित रामदास तिवारी ने किया व विधायिका जी का स्वागत करने वालों में भाजपा नेता शिवप्रसाद मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, डॉ0 टी एस त्यागी, बंटी जाटव, रॉकी राणावत, नीलेश शाक्य, सौरव शाक्य, प्रदीप जाटव (भिंडी प्रधान) ढपले महाराज आदि ने किया।