Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: गेहूँ की फसल के लिए संजीवनी कोहरे की चादर और गिरता तापमान

संवाददाता: आशीष कुमार

इटावा: सर्दी के मौसम में कुछ दिनों से हो रही कोहरे की धुंध गेहूं की फसल के लिए संजीवनी साबित होगी और उपज रिकॉर्ड तोड़ होने की संभावना है। क्षेत्र में पिछले चार दिन से लगातार ठंड बढ़ रही है। सुबह शाम और रात भर घनी धुंध छाई रहती है। बीते दिवस दिनभर बर्फीली ठंडी हवा चली तो रात का तापमान तो 5 डिग्री तक पहुंच गया था। शनिवार की दोपहर तक सूरज दिन भर बादलों के बीच लुकाछिपी खेलता रहा। लगातार हुई ठंड से फसलों में फुटाव शुरू हो जाएगा। वैसे भी रबी की सभी फसलों के लिए ज्यादा से ज्यादा ठंड की जरूरत होती है। अब किसान रबी की बुआई करने के बाद से फसलों की देख रेख में लग चुके हैं। किसान अब खासतौर पर गेहूं में यूरिया डाल रहे हैं और सिचाई कर रहे हैं।

Etawah News: Sanjivani will be made for the wheat crop, the sheet of fog and the falling temperature

अभी तक मौसम गर्म होने के कारण गेहूं बढ़ रहा था। अब सर्दी होने से गेहूं बढ़ने से रुक जाएगा। पौधे में नए अंकुर यानी तना निकालना शुरू हो जाएगा। अब यूरिया भी मिल रहा है और ठंड भी बढ़ रही है यह फसल के लिए फायदेमंद है। दिन में धूप भी तेज होती है। ऐसे में सिंचाई करने से फसल अच्छी होगी। पिछले वर्ष की तरह अबकी बार भी कोहरा पड़ने के कारण क्षेत्र में गेहूं की फसल रिकॉर्ड तोड़ होने की संभावना है। किसानों के मुताबिक गेहूं की फसल के लिए लगातार कोहरा और सर्दी पड़ना अच्छा है।

राजनीति को दिशा वोटर प्रदान करता है। यदि आप एक जागरूक वोटर है तो अपना मत अवश्य दे। और आगे आने वाले चुनाव में आप किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है कमेन्ट करें।

 

जानकारों ने गेहूं की फसल में हल्के पानी की सिंचाई करने की सलाह दी है ताकि जो गेहूं के पौधे छोटे हैं वह जमीन से ऊपर आ सकें। बारिश अच्छी होने के कारण इस वर्ष ठंड भी अच्छी पड़ने की उम्मीद है। अच्छी ठंड होगी तो निश्चित तौर पर फसल भी अच्छी होगी। बूंदाबांदी हो जाने से तो सोने पर सुहागा हो गया। ओस की बूंदें रबी की फसल को नवजीवन देने वाली साबित होंगीं। कोहरे ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। मौसम का बदला मिजाज गेहूं, सरसों, मटर आदि के लिए अमृत बन गया है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है जो रबी फसल के लिए फायदेमंद होगी। जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह के मुताबिक रबी की फसलों के लिए यह मौसम ठीक है। ठंड बढ़ने से फसलों काे लाभ ही होगा। बूंदाबांदी का फसलों पर कोई असर ज्यादा नहीं पड़ा है। मिट्टी में नमी रहेगी तो सिंचाई की ज्यादा आवश्यकता नहीं होगी।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: