मनोज कुमार राजौरिया : आज दिनांक 13.04.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री ओमवीर सिंह द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु थानों पर आने वाले व्यक्तियों/वाहनों को सैनिटाइज करने हेतु थाना ऊसराहार सैनिटाइजर टनल का शुभारंभ किया गया।

जिस प्रकार जिले में कल कोरोना का मरीज पाए जाने पर जिले में प्रशासन अब अधिक से अधिक सक्रिय हो गया है जिसके चले इटावा एसएसपी के निर्देशों से प्रत्येक तहसील और संबंधित थानों में सेनिटाइजर टनल बनाये जा रहे है जिससे कि आने जाने वाले फरियादी को पूर्ण सेनिटाइज किया जा सके।

स्थानीय समिति के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा के लिए तहसील ताखा क्षेत्र में दो स्थानों पर सेनेटाइजर टनल का निर्माण कराया गया है,

शुभारंभ अवसर पर अपने घरों से दूर रहकर दिन रात सेवारत प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फूलों की वारिश की गयी इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एसडीएम

ताखा नंद प्रकाश मौर्य क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद तहसीलदार ताखा श्रीराम यादव थानाध्यक्ष जेपी सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।