मनोज कुमार राजौरिया : इटावा शासन ने जिला अस्पताल में जांच को आने वाले कम से कम 25 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जहां सिर्फ दस सैम्पल लिए गए थे। वहीं शुक्रवार को 41 सैम्पल जांच के लिए सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेजे गए हैं। भेजे गए सैम्पलों में 38 इटावा, दो औरैया व एक मैनपुरी का है। शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में कोई भी नया संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं किया गया।

चाहे स्वास्थ्य कर्मचारी हो या फिर आम जनता अगर किसी में खांसी, जुकाम, बुखार या गले में दिक्कत के कोई भी लक्षण मिलते हैं तो उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। कम से कम प्रतिदिन 25 सैम्पल भेजने के निर्देश डीएम जेबी सिंह ने दिए हैं। इसके बाद से आयुष विंग में खोली गई फ्लू ओपीडी में आए 41 लोगों के सैम्पल लिए गए। इन सैम्पलों को सुरक्षा के बीच जांच के लिए सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी भेजा गया। कलेक्शन सेंटर बूथ पर सर्जन डा.पीयूष तिवारी व लैब टैक्नीशियन संजीव प्रताप सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।

डा.तिवारी के द्वारा यहां आने वाले लोगों की पूरी केस हिस्ट्री दर्ज की जा रही है और उसके बाद ही लैब टैक्नीशियन के द्वारा नाक व गले का सोएव जांच के लिए लिया जा रहा है। शहर के कांशीराम कालोनी, अड्डा जालिम, इकदिल के कथगवां, जसवंतनगर के सिरसा, शिवपुरीशाला, अड्डा जालिम, वाह अड्डा, गांधीनगर, पटेल नगर, अशोक नगर, जवाहरपुरा, शेखपूर जखौली, शांतिकालोनी, बराही टोला, कटरा सेवाकली, आलमपुर हौज, पडुआ, अजीतमल, मैनपुरी आदि स्थानों से आए लोगों के सैम्पल लिए गए। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक सैम्पल लेने के बाद सीएमओ कार्यालय की टीम इन्हें जांच के लिए सैफई मेडिकल युनिवर्सिटी ले गई।